सड़क पर पतथर डाल कर लुट मार करने वाला गिरोह गिरफ्तार

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0
 जलगांव (सलाउद्दीन अदीब) 5 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे अमलनेर चोपड़ा रोड पर टैंकर चालक से लूटपाट व लोहे की रॉड से हमला करने की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,  जिस से और भी अपराध का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है।
 यहां के पुलिस निरीक्षक जयपाल ने घोषणा की है कि जो लोग सड़क डकैती से प्रभावित हूऍ है वह पुलिस से संपर्क करें खुफीया जानकारी के अनुसार कारवाई करने वाले पुलिस दस्ते मे
 पीएसआई राकेश सिंह परदेशी पुलिस नायक मिलिंद भामरे कांस्टेबल राहुल पाटिल राजेंद्र देशमाने आदि शामील है
 आगे की जांच अमलनेर पुलिस द्वारा इंस्पेक्टर जयपाल हिरे की देखरेख में की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)