मलकापुर शहर में ऐसी चर्चा चल रही है कि कुछ लोग अपने आप को बड़ा बताने के लिए पैसे देकर अपनी खुद की पार्टी में भी पद खरीदने की कोशिश कर रहे थे और सम्मानित होने के लिए सम्मान चिह्न भी खरीद रहे है
लेकिन असली इज्ज़त और असली पहचान तो वही है,
जो आम जनता की सेवा करके कमाई जाती है
पैसा देकर पद लेना या सम्मानित होना कोई बड़ी बात नहीं,
बड़ी बात यह है कि जनता के बीच खड़े होकर उनके सुख-दुख में साथ देना,
उनकी समस्याओं का समाधान करना और उनके भरोसे पर खरा उतरना।
कुर्सी और पद कभी भी स्थायी नहीं होते,
लेकिन जनता का विश्वास और आशीर्वाद हमेशा के लिए होता है सच्चे और अच्छे और बेदाग इंसान को किसी पद या सम्मान की जरूरत नहीं होती है उसकी पहचान आम जनता में खुद व खुद हो जाती है
याद रखिए
सेवा से बड़ा कोई पद नहीं, और जनता से बड़ा कोई सम्मान नहीं ऐसी भी चर्चा मलकापुर शहर में चल रही है
