अकोला/ महाराष्ट्र :-
१७ अगस्त २०२५ स्थानीय दीपक चौक रहवासी डाॅक्टर मोहम्मद नदीम मोहम्मद शमीम जो की खान मोहम्मद असगर हुसैन जूनियर कॉलेज में प्राध्यापक है । इसी के साथ इन्होंने शिक्षा के विविध क्षेत्रों में अपने योगदान को जारी रखते हुए विविध शैक्षणिक व सामाजिक संघर्षो का हिस्सा बनते रहे । हमेशा से ही समाज सेवा के लिए तत्पर डाॅक्टर मोहम्मद नदीम ने साथ-साथ अपनी उच्च शिक्षा को भी जारी रखा। डॉक्टर मोहम्मद नदीम ने शिक्षण इस विषय पर अपनी पी.एच.डी किया है । इसी के साथ पढ़ाई के शौक ने इन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने पर मजबूर किया डाॅक्टर मोहम्मद नदीम ११ विविध विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त कर चुके हैं यह एक उल्लेखनीय कामयाबी है। उनके इन्हीं कामों को देखते हुए अलग-अलग संगठनों ने इन्हें अब तक १४ जिल्हा, राज्य, राष्ट्रीय और अ॔तरराष्ट्रीय अवार्ड देकर उन्हे सम्मानित किया है।
हाल ही मे मराठा मंगल कार्यालय में विदर्भ जूनियर कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (विज्यूक्टा) अकोला जिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षण में पी.एच.डी करने तथा *"अधिकतम स्नातकोतर घुरूष इन विदर्भ गौरव पुरस्कार-२०२५"* इस टाइटल के साथ सम्मानित किया गया। इस औसर पर विज्यूक्टा के अध्यक्ष डॉक्टर अविनाश बोर्डे सर., अकोला के खासदार श्री अनुप धोत्रे साहब., नागपुर विभाग के शिक्षक आमदार श्री. सुधाकर अडबाले साहब., अमरावती विभाग के शिक्षक आमदार श्री धीरज लिगाडे साहब., नुटा अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण रघुवंशी साहब., कार्यक्रम के अध्यक्ष विजुक्ताचे महासचिव डॉक्टर अशोक गव्हाणकर साहब., श्री.महादेवराव भुईभार., श्री गजानन नारे., श्री. सैयद इसाक रही., श्री. अनिल कोल्हे., श्री.शिवराम बावस्कर., सौ. हर्षा बोर्ड., श्री. जयदीप सोन खासकर., श्री. नरेंद्र लखाडे., श्री् प्रकाश डवले., श्री प्रवीण ढोणे., श्री राम पालकर आदि लोग म॓च पर उपस्थित थे।
डॉक्टर मोहम्मद नदीम ने विज्यूक्टा का आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहेन, (संस्था के अध्यक्ष) माजी कांग्रेस आमदार श्री.खान मोहम्मद अज़हर हूसैन साहब, श्रीमती फरखंदा अज़हर हुसैन , स्वर्गीय डॉक्टर एकबाल उल्ला खान साहब (स॓स्था सचीव) अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और चहाने वाले लोगों को दिया।
