एक अनार 50 सौ बीमार मलकापुर शहर की जनता परेशान, नेता टिकट और जश्न में मशगूल

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0
मलकापुर शहर के परपट इलाके में इन दिनों राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। यहां पर 9 व्हाट है  टिकट की दौड़ में शामिल नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने आकाओं के खुश करने में लगे हुए हैं  बताया जा रहा है कि टिकट मांगने वाले करीब 50 दावेदार लगातार अपने आकाओं के चक्कर काट रहे हैं, जन्मदिन मना रहे हैं  और अपनी ताक़त दिखाने में जुटे हुए हैं
वहीं दूसरी ओर शहर की आम जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है सच अभियान के नाम पर सिर्फ कागज़ी काम चल रहा है, गली-गली में गंदगी फैली हुई है। नागरिकों को पीने के पानी की भारी परेशानी है इसके साथ ही जन्म दाखिले के आदेश को लेकर भी लोग दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी या नेता सामने नहीं आ रहा है
शहर की जनता का कहना है कि बरसाती सीदौड़ की तरह उभरने वाले नेता केवल टिकट की राजनीति में व्यस्त हैं और यह दावा कर रहे हैं कि उनका टिकट ऊपर से फाइनल हो चुका है। लेकिन आम लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा
अब सवाल यह है कि चुनाव के समय सिर्फ टिकट और जश्न में मशगूल रहने वाले ये नेता, जनता की असली समस्याओं का हल कब निकालेंगे ऐसी मलकापुर शहर में चर्चा चल रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)