मलकापुर शहर के पारपेट इलाके में आज एक खास मौक़ा देखने को मिला AI MIM के जिला अध्यक्ष दानिश शेख के जन्मदिन के अवसर पर शहर के कई समाजसेवी और पत्रकार मौजूद रहे
इस मौके पर शब्द की गूंज न्यूज़ के संपादक शेख जमील शेख जान मोहम्मद और मलकापुरम की चीफ़ एडिटर इशा शेख ने दानिश शेख को जन्मदिन की हार्दिक मुबारकबाद पेश की। उन्होंने साल और फूलों का खूबसूरत गुच्छा भेंट करते हुए उनके लंबे जीवन और आगे की सफलता की कामना की
दानिश शेख ने भी सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
आप सबका प्यार और सहयोग ही मेरी असली ताकत है मैं हमेशा समाज की भलाई और भाईचारे के लिए काम करता रहूंगा
इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिकों ने भी दानिश शेख को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की

