Press note 📎
*
नागपुर प्रतिनिधि अब्दुल कासिम
*कुछ दिन पहले भी दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था की मोहनीश जबलपुरे के साथ कुछ अभिप्राय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार आरएसएस होगी*
आरएसएस के खिलाफ हमेशा चर्चा मे रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मोहनीश जबलपुरे के महल स्थित निवास स्थान पर राज्यसभा सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भेंट दी कुछ दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर यह चिंता जताई थी कि मोहनीश जबलपुरे के साथ कुछ अभिप्राय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार r.s.s. होगी दिग्विजय सिंह ने आश्वासन दिया कि मोहनीश जबलपुरे के मुद्दे राज्यसभा में उठाएंगे इस मौके पर कामठी के पूर्व नगर अध्यक्ष नीरज यादव पूर्व नगर अध्यक्ष श्री प्रमोद मानवटकर जस्टिस लोया केस के अधिवक्ता तथा याचिकाकर्ता अभियान बाराहाते यादव समाज के अध्यक्ष तथा zrucc की सदस्य सतीश यादव अधिवक्ता नफीस खान रोशन कुंभलकर मोनू वर्मा आलोक ठाकुर संदीप यादव सारंग अहीर आदि उपस्थित थे
