मैं बात कर रहा हूं मलकापुर शहर की जिसका जिला बुलढाणा है मलकापुर शहर की स्थिति कुछ इस तरह की है की मलकापुर के अंदर आम जनता को पानी से लेकर नालियों तक नालियों से लेकर सड़कों तक और सड़कों से लेकर मलकापुर प्रशासन तक और मलकापुर प्रशासन से लेकर नेताओं तक कोई मूलभूत सुविधा नहीं मिलती हमने हर पार्टी को मौका दिया नाहीं हमारा विकास हुआ और नाहीं हमें कोई अच्छा नेता मिला अब हमें मौका आपक्ष उम्मीदवारों को देना है हमें नगर अध्यक्ष भी आपक्ष का चाहिए और नगरसेवक भी मेरी एजुकेशन परपज के युवा लोगों से अपील है कि आप मैदान में उतारिए और अपने शहर वासियों को मूलभूत सुविधा दिलाई शिक्षा व सामाजिक कल्याण के लिए अपना प्रेम जगाए और आगामी चुनाव के अंदर मैदान में उतरे हमारा लीडर वहीं जो हमारा विकास भी करे और.हमारी बात भी करे.. मलकापुर बाबा मुश्ताक अली नगर वह. फिरदौस कॉलोनी.नूर मुहम्मद कॉलोनी यह के लोगों को नालिया सड़कों की सुविधा उपलब्ध नहीं है और हम सवाल करे तो किस्से करे नाही हम नगर पालिका (हदवाड़)में हैं और नाही ग्रामीण क्षेत्र में है मेरा सवाल उन नेताओं से है जो यहां के लोगों के वॉट लेते है मगर इन के "हक" के लिए बात क्यों नहीं कर ते और मलकापुर नगर पालिका से भी सवाल है के बाबा मुश्ताक अली नगर वह फिरदौस कॉलोनी नूर मोहम्मद कॉलोनी यहां के लोगों के सात सौतेला व्यवहार क्यों इन एरियाओ को(हदवाड़) के अंदर क्यूं नहीं लिया जा रहा मेरी मलकापुर नगर परिषद प्रशासन से विनती है कि इन एरिया को (हदवाड़) के अंदर लिया जाए...!!
मैं रेहान आरिफ शेख NGO उज्वल मानवता संस्था बुलढाणा जिला कार्यकारी (अध्यक्ष)
