नांदुरा पुलिस की खामोशी पर समाजवादी पार्टी का अल्टीमेटम

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0

FIR दर्ज करो, वरना ज़िलेभर में होगा आंदोलन
नांदुरा (जिला बुलढाणा) 
समाजवादी पार्टी ने नांदुरा पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि झूठे और भ्रामक प्रचार के खिलाफ दर्ज तक्रार पर तुरंत FIR दर्ज नहीं की गई तो बुलढाणा ज़िलेभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा।
29 अगस्त 2025 को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष सैय्यद नफ़ीस सैय्यद शफ़ीक के नेतृत्व में नांदुरा पुलिस थाने पहुँचा और पुलिस निरीक्षक को लिखित निवेदन सौंपा
FIR दर्ज न होने पर नाराज़गी
निवेदन में कहा गया कि 26 अगस्त 2025 को समाजवादी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष आज़ाद पठान ने सोशल मीडिया पर—विशेषकर कुछ यूट्यूब चैनलों द्वारा—फैलाए जा रहे झूठे, भ्रामक और समाज में वैमनस्य फैलाने वाले वीडियो व पोस्ट्स के खिलाफ औपचारिक तक्रार दर्ज की थी। लेकिन इस गंभीर मामले में अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है
पार्टी की माँगें
समाजवादी पार्टी ने अपनी चार प्रमुख माँगें रखते हुए कहा कि
तक्रार पर तत्काल FIR दर्ज की जाए
दोषियों को गिरफ्तार कर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए,
बदनाम करने वाली सामग्री सोशल मीडिया से हटाई जाए,
तथा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
चेतावनी का ऐलान
निवेदन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक मार्ग से ज़िलेभर में उग्र आंदोलन करेगी। इसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी नांदुरा पुलिस प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सैय्यद नफ़ीस सैय्यद शफ़ीक, महिला जिला अध्यक्ष उमा ताई बोचरे, तालुका अध्यक्ष मुस्ताक जमदार, युवा जिला उपाध्यक्ष शेख नदीम, रिज़वान काज़ी, जमीर शहारा, शेख अज़ीम, अज़र मिर्ज़ा, शेख अमजद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रह

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)