मलकापुर शहर में ऐसी चर्चा है कि बरसात का मौसम आते ही शहर के हर वॉर्ड का असली चेहरा सामने आने लगता है जहां सड़कों पर कीचड़ गटर का पानी और टूटी नालियां दिखाई देती हैं वहीं जनता को याद आता है कि हमारे वॉर्ड मेंबर ने पांच साल में किया क्या
ऐसे में अब पारपेठ की जनता का मूड बदलता नज़र आ रहा है इस बार लोग कह रहे हैं वो मेंबर नहीं चाहिए जो फोटो खिंचवाए हमें वो चाहिए जो काम कराए
नगर पालिका से कम छीनकर लाने वाला जनता की समस्या में खुद उतरकर समाधान करवाने वाला और आम आदमी के लिए जालम दाखिले बनवाने तक की मदद करने वाला मेंबर ही अब जनता की पहली पसंद बनता जा रहा है
लोगों का कहना है कि इस बार का चुनाव किसी पार्टी या पोस्टर पर नहीं बल्कि काम और ईमानदारी पर लड़ा जाएगा
बरसात में जो नाले उफान मारते हैं वो ही बताते हैं कि किसने विकास किया और किसने सिर्फ़ वादे किए
जनता के बीच अब चर्चा गर्म है
अबकी बार वही नगरसेवक चाहिए जो हमारे जालम दाखिले बनाकर दे कागज़ी नहीं बल्कि जमीनी काम करने वाला हो आज मलकापुर शहर नगर परिषद के अंदर जालम दाखिल को लेकर हमारी मावा बहाने की बहुत बेवुमति हो रही है वह लाइनों में लग रही है लेकिन किसी भी राज्यकरने को शर्म नहीं आ रही है क्या यही राजकरण है जब आपको उन गरीब लोगों के और आम जनता की चौखट पर जाकर वट की भीख मांगना है तो फिर आप लोग उनके काम क्यों नहीं करते क्या सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने ही राजकरण कर रहे हैं बहुत से राज करनी और उनके दलाल और उनके एजेंट अब आम जनता को लुभाने के लिए उनके एरिया में जाएंगे और कहेंगे क्या यह नगर सेवक अच्छा है वह नगर सेवक अच्छा है लेकिन आम जनता ने भी अब मूड बना लिया है कि हम उसी को वोट देंगे जो हमारे काम करेगा ऐसी चर्चा मलकापुर शहर में चल रही है
