मलकापुर शहर में नगराध्यक्ष पद की दौड़ में जो लोग हैं वह चाचा चौधरी के घर जाकर कर टिकट के लिए लग रहे हैं करोड़ों की बोली

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0
 मलकापुर शहर के पारपेठ में नगर परिषद चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि नगराध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए कई दावेदार अब बड़े नेताओं के घरों के और चाचा चौधरी के चक्कर लगा रहे हैं सूत्रों के मुताबिक कुछ नगर अध्यक्ष पद के दावेदार तो टिकट के बदले करोड़ों रुपये तक की पेशकश कर रहे हैं
शहर में चर्चा है कि नेतृत्व सेवा से नहीं अब पैसे से तय हो रहा है कई संभावित उम्मीदवार अपने राजनीतिक संपर्कों को मजबूत करने के लिए लगातार फिर पब्लिक से मेलजोल चालू कर दिया गया है वहीं नगरसेवक पद के उम्मीदवार भी पीछे नहीं हैं  कुछ लोग लाखों रुपये तक टिकट के लिए चाचा चौधरी को देने के लिए तैयार है बताए जा रहे हैं किसी भी तरह पार्टी का टिकट मिल जाए
जनता का कहना है कि अगर टिकट पैसों से मिलेगा तो जनता के काम कैसे होंगे क्योंकि आम जनता आज भी नगर परिषद में जन्म दाखिलों के लिए परेशान हो रही है
लोगों का विश्वास अब धीरे-धीरे इस राजनीति से उठता दिख रहा है पारपेठ के नागरिकों का कहना है कि अब उन्हें ऐसे नेताओं की जरूरत है जो पैसे से नही नीयत और काम से जनता का दिल जीतें
अब देखना यह है कि इस बार पारपेठ की राजनीति में कौन जीतता है पैसा या जनता का विश्वास
पारपेठ चुनाव राजनीतिक दांव जनता का विश्वास आम जनता यह चाहती है कि अब हमारे काम हो बस बहुत हुआ अब हम वोट उसी को देंगे जो आम जनता के मुद्दों की बात करेगा या आम जनता को घर पहुंच सारी सुविधा लाकर देगा या फिर जन्म दाखिले  के जैसे डॉक्यूमेंट हमें घर तक पहुंचाएगा और जो पहुंचाएगा हम वोट उसी को देंगे ऐसी मलकापुर शहर में चर्चा चल रही है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)