तुम्हारी सोच के सांचे में मैं डाल नहीं सकता जबान काट लो मेरी मगर मैं लेजा बदल नहीं सकता
By -
नवंबर 20, 2025
0
आज मलकापुर शहर में ऐसी चर्चा चल रही है कि नगर परिषद इलेक्शन मैं हमेशा मुस्लिम समाज ने सेकुलरिज्म के नाम पर सेकुलर पार्टी को वोट दिया है लेकिन देखना यह है कि अब मुस्लिम समाज का नगर अध्यक्ष इलेक्शन में खड़ा हुआ है क्या सेकुलरिज्म के नाम पर जो लोगों ने मुस्लिम समाज से गेट भर भर के वोट ले हैं वह लोग भी अब मुस्लिम समाज के नगर अध्यक्ष को वोट कर क्या अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर आने वाले समय में वह लोग मुस्लिम समाज के पास कौन से मुंह से सेकुलरिज्म के नाम पर वोट मांगने के लिए आएंगे क्या चाचा चौधरी ने भी इस पर ध्यान देना चाहिए वह चाचा चौधरी जो हमेशा मुस्लिम समाज को सेकुलर पार्टी और सेकुलरिज्म के नाम पर वोट देने लगते थे क्या अब वह उधर जाकर मुस्लिम समाज के नगर अध्यक्ष के लिए वोट मांग कर लेंगे ऐसी भी चर्चा मलकापुर शहर में चल रही है क्योंकि जो लोग सेकुलर पार्टी से बरसों से जुड़े हुए थे वह लोगों को टिकट नहीं मिलने के वजह से आज वह लोग बहुत जख्मी शेर की तरह सेकुलर पार्टी के विरोध में उतरे हुए हैं क्योंकि चाचा चौधरी ने उन नौजवानों को टिकट के नाम पर अस के लड्डू दिया है उन नौजवानों ने चाचा चौधरी को लड्डू में तोला था और उनके सर पर ताज भी पहनाया था लेकिन चाचा चौधरी ने ताज की भी लाज नहीं रखी उन्हें चॉकलेट और अस के लड्डू देकर जख्मी शेर बना दिया है देखते हैं आने वाले नगर परिषद चुनाव में नगर अध्यक्ष और सेकुलर पार्टी के लोगों का क्या हाल होता है घर को आग लगेगी घर के चिरागों से एक तरफ टिकट मांगने वाले नौजवान विरोध में उतरे हैं और दूसरी तरफ घर के ही लोग विरोध कर रहे क्योंकि हर हमेशा चाचा चौधरी ने सिर्फ अपने खुद के बारे में सोचा है और अपने परिवार के बारे में सोचा है ना ही तो जो लोगों ने साथ दिया उनके बारे में ना ही घर के और खानदान वालों के बारे में हैं इलेक्शन होने के बाद जब 3 तारीख को रिजल्ट लगेगा तब सारी हकीकत आम जनता के और राज करनी लोगों के सामने आएगी ऐसी भी चर्चा मलकापुर शहर में चल रही है
