जिसका रिजल्ट 8 फरवरी 2025 को डॉक्टर जाकिर हुसैन साहब की यौम ए पैदाइश के मौके उपविभागीय अधिकारी साहेब शिंदे साहब की अध्यक्षता में और उद्घाटक तहसीलदार तायडे साहब, गिरी साहब पोलीस निरीक्षक साहेब शहर पो.स्टे., मुख्याधिकारी भोयर साहब, डॉक्टर उंबरकर वैद्यकिय अधीक्षक उपजीला रुग्णालय मलकापुर, सचिन तायडे सहायक अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग मलकापुर,फाळके साहेब गटशिक्षणअधिकारी पंचायत समिति मलकापुर की मौजूदगी में 12 से 3 बजे तक मौलाना अबुल कलाम आजाद में रखा जाएगा. सभी हिस्सा लेने वालों को एक प्रमाणपत्र और एक गिफ्ट और दिगर गिफ्ट भी दिया जाएगा. उसी के साथ महाराष्ट्र शासन कॉफी मुक्त अभियान चला रही है इस मौके के ऊपर कॉपी मुक्त अभियान और कॉपी मुक्त 10वीं और 12वीं के एग्जाम किस तरह से दिए जाएं. इसके ऊपर भी मोटिवेशनल स्पीकर आरिफ खान सर जो जलगांव से तशरीफ़ लाएंगे उनकी भी मोटिवेशनल स्पीच होगी...
