अल मदद एजुकेशनल एंड मल्टीपरपज सोसायटी के माध्यम से भारत के 3 रे राष्ट्रपती डॉ जाकिर हुसैन के जयंती के अवसर पर जनरल नॉलेज परीक्षा का बक्षीस वितरण कार्यक्रम संपन्न....

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0


आज 8 फरवरी 2025 को देश के तीसरे राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन की जयंती के शुभ अवसर पर उर्दू माध्यम के आठवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए 2 फरवरी 2025 रविवार को भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू हायस्कूल में जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) स्पर्धा आयोजित की गई थी जिसमें 302 छात्र और छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें पहला, दूसरा, तीसरा क्रमांक और सभी हायस्कूल व जूनियर कॉलेज 7 टॉपर को प्रमाणपत्र, नगद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया...
      कार्यक्रम के अध्यक्ष मलकापुर तहसील के नायब तहसीलदार श्री उगले साहब और उद्घाटक मलकापुर शहर पोलिस स्टेशन के पोलिस निरीक्षक गिरी साहब और मलकापुर शहर के मा. नगर अध्यक्ष हाजी रशीद खान जमादार, एडवोकेट अब्दुल मजीद कुरैशी, एडवोकेट हरीश रावल, कॉफी मुक्त अभियान के विषय पर व्याख्यान करते प्राध्यापक आरिफ खान सर जलगांव और कॅरियर गाइडेंस के विषय पर व्याख्यान करते प्राध्यापक अरशद खान सर मुंबई, एडवोकेट शाहिद शेख, अतिकुर रहमान जवारी वाले, विद्युत अभियंता नगर परिषद मलकापुर बळी साहब, जाकिर मेमन,जावेद कुरेशी, डॉक्टर सलीम, डॉ सुभाष तलरेजा,युसूफ खान, एजाज शाह,नासिर खान,एडवोकेट इमरान राशिद खान, इलाही बख्श कुरेशी, भिवा चोपड़े,शेख निसार, शेख जमील, जफर खान, आबू बागवान, अजीज बागवान, मुख्याध्यापक मौलाना आजाद हायस्कूल हफीज खान, दानिश शेख और भी सम्माननीय व्यक्ति मौजूद थे.उस वक्त फिरोज खान फिरोज सर ने सूत्र संचालन किया और उस वक्त सोसायटी के सचिव अब.रहेमान, फहीम सरदार, सोहेल खान,शेख तालीब, शेख अफजल,शेख हाशिम, फिरोज खान,मोहम्मद शोएब, मोहम्मद दानिश, मोहसिन खान,अब्दुल वाजिद, सोहेल खान,शेख बबलू यासीन, और भी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी पालक मौजूद थे....

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)