मलकापुर शहर के पारपेट से बड़ी चर्चा! प्रभाग 8 की जनता बोली हमें फिर चाहिए शेख इमरान शेख गुलाब जैसे नगरसेवक

शैख़ जमील मुख्य संपादक शब्द की गूंज
By -
0
मलकापुर शहर के पारपेट क्षेत्र में इन दिनों एक चर्चा जोर पकड़ रही है आम जनता का कहना है कि शेख इमरान शेख गुलाब, जिन्होंने पिछली बार MIM पक्ष से प्रभाग 8 से चुनाव जीतकर उनकी बीबी नगरसेवक बने थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता की सच्ची सेवा की है

कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में जब लोग घरों में कैद थे, तब शेख इमरान ने आम जनता के घर-घर राशन किट, दवाइयाँ और जरूरत की चीजें पहुँचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की थी न केवल महामारी के दौर में, बल्कि विधानसभा या लोकसभा चुनावों के समय भी उन्होंने हर घर तक पहुँचकर जनता की मदद की और उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहे

पारपेट की जनता का कहना है कि –

> “आज हमें फिर वही नगरसेवक चाहिए जो हमारे बीच रहे, हमारी तकलीफ समझे और बिना स्वार्थ के काम करे  जैसे शेख इमरान शेख गुलाब ने किया ऐसी चर्चा आम जनता में चल रही है

जनता की यह भावना अब मलकापुर की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर रही है। आने वाले नगर परिषद चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का यह भरोसा किस तरह से हकीकत में बदलता है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)